Tata Altroz iTurbo भारत में 22 जनवरी को लॉन्च होगी

नई दिल्ली
Tata Altroz iTurbo पेट्रोल लंबे इंतजार के बाद भारत में पेश हो गई है। कंपनी ने अपनी इस कार को पिछले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, जिसके बाद अब कंपनी ने इसके नए वेरिएंट को पेश किया है। नए वेरिएंट में Nexon फेसलिफ्ट से लिया 1.2-लीटर का 3-सिलिंडर वाला टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है। iTurbo एक नया वेरिएंट है। ऐसे में इसमें इंजन के अलावा कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।
कंपनी ने अपने नए Tata Altroz iTurbo वेरिएंट की देशभर में बुकिंग शुरू कर दी है। टाटा मोटर्स अपनी Tata Altroz iTurbo को भारतीय बाजार में 22 जनवरी 2021 को लॉन्च करेगी।

नए वेरिएंट में दिया गया इंजन 108 bhp की मैक्सिमम पावर और 140 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। यानी रेगुलर मॉडल की तुलना में नए वेरिएंट में 28 फीसदी ज्यादा पावर और 24 फीसदी ज्यादा टॉर्क मिलेगा। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स बतौर स्टैंडर्ड मिलेगा।

Source : Agency

14 + 9 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]